वीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट महाराजगंज
आनन्दनगर (आज)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पर प्रसव सर्जरी दूसरी बार सफल हुआ एक गर्भवती महिला का एक सप्ताह पहले हुआ था। तो दूसरी गर्भवती महिला पूनम मनिकौरा निवासी अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी, नार्मल प्रसव न होने पर पूनम का आपरेशन हुआ और यह आपरेशन सफल हुआ।अब इस प्रसव सर्जरी से लोगों को भरोसा हो गया कि अब हम गरीबों को निःशुल्क प्रसव सर्जरी की चिकित्सा व्यवस्था मिल जायेगी और जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। फरेंदा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अस्पताल के कर्मचारियों और व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि प्रसव सर्जरी का अब तक क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में अभाव था जिससे क्षेत्र के गरीबों को गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर के प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम का आश्रय लेना पड़ता और मनमाने तरीके से सम्बंधित अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा फीस भी लिया जाता था। इससे लोगों को घर, जायदाद,व गहना गिरवी रखना पड़ता था।जो लोगों के लिए अभिशाप रहा। लेकिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा के चिकित्सकों ने अपनी प्रतिभा और काबिलियत को जनता के सामने दूसरा प्रसव सर्जरी से करवा कर साबित कर दिया कि फरेंदा तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा गरीबों व क्षेत्र के लिए अपने चिकित्सीय परीक्षण में पीछे नहीं हैं और गरीबों को गोरखपुर देवरिया सिद्धार्थ नगर सहित अन्य नर्सिंग होम में प्रसव सर्जरी के लिए घुटना नहीं टेकना पड़ेगा न ही जेब ढीली करनी पड़ेगी और निःशुल्क प्रसव सर्जरी करने करवाने के लिए उक्त अस्पताल चौबीस घंटे तैयार है।
