Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
महराजगंज: जनपद के नोडल अधिकारी मनोज कुमार द्वितीय, विशेष सचिव आवास व शहरी निकाय द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने संरक्षित गोवंश की संख्या, पशु संख्या की उपलब्धता के अनुसार शेड की उपलब्धता, पानी का व्यवस्था, भूसा चोकर, पशुआहार व साइलेज आदि की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली। उन्होंने बोये गये हरे चारे का क्षेत्रफल (एकड में) व चारे प्रकार, केयर टेकरों की संख्या और मानदेय भुगतान की स्थिति आदि की भी समीक्षा की।
नोडल अधिकारी ने कहा कि गो कास्ट के विपणन को नियमित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था को बनाएं। गोशालाओं सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। नंदी गोवंशों को गायों से पृथक रखें। नोडल अधिकारी महोदय ने कहा कि बेहतर रख रखाव हेतु नगर निकायों से अनुबंध कर गोवंशों को कांजी हाउस से वृहद गोशालाओं में स्थानांतरित करने का प्रयास करें। पशुओं के लिए पर्याप्त हरे चारे का इंतजाम गोआश्रय केंद्रों पर करें।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न गोआश्रय केंद्रों के प्रभारियों को नोडल अधिकारी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।