नेशनल आपदा मित्र एसोसिएशन द्वारा बिहार के राज्यस्तरीय बैठक में राज्य अध्यक्ष रौशन कुमार व राज्य सचिव मनोज कुमार शर्मा सर्वसम्मति से चुने गए

Reported & Published by: Up Times Live Team 

Updated: 2 April, 2025 (Wednesday, 11:06pm)IST

  • आपदा मित्रों मांगों को लेकर सरकार को चौतरफा घेराबंदी की ओर बढ़ना चाहिए, भाकपा माले आंदोलन और मांगों के साथ खड़ी है: एमएलसी शशि यादव
  • बिहार में 9600 आपदा मित्र के नियमित मानदेय देने व कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर बिहार विधानसभा सदन में मुद्दा उठाया जाएगा: विधायक शिव प्रकाश रंजन

पटना:  आज 2 अप्रैल दिन  बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मित्र एसोसिएशन के द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्र के कार्य दिवस का बकाया राशि, नियमित मानदेय देने व कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर बिहार राज्य परिषद का बैठक छज्जू बाग विधायक फ्लैट-13 पटना में आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा-माले विधान परिषद सदस्य शशि यादव व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव व भाकपा-माले विधायक कॉ. शिव प्रकाश रंजन को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा बैठक में माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं बैठक में नेशनल आपदा मित्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री संजय कुमार सुमन, पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव कमल दास, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजन कुमार यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री हिमांशु कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. खालिद के देख-रेख में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में बिहार 15 जिला से प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष/सचिव व नेतृत्वकारी आपदा मित्रों ने भाग लिया। दो सत्र में चलने वाले बैठक में पहले सत्र में विस्तार से विचार-विमर्श करते हुआ। राज्य अध्यक्ष रौशन कुमार (समस्तीपुर), राज्य सचिव मनोज कुमार शर्मा (सुपौल), राज्य उपाध्यक्ष मुख्तार खान (भागलपुर) व कोषाध्यक्ष दीवाकर कुमार (मधेपुरा) को सर्वसम्मति से चुने गए। दूसरे सत्र में सभी जिला में बैठक करते हुए सदस्यता अभियान चलाते हुए जिला से लेकर पटना तक मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुई बतौर मुख्य अतिथि भाकपा-माले विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने कही की आपदा मित्र को सरकार हर बड़े अभियानों, जैसे दशहरा, छठ पर्व विभिन्न घाटों पर पर्व त्योहारों और आपदा की स्थिति में लगाती है, लेकिन उन्हें निश्चित मासिक मानदेय देने से भाग रही है विधानसभा और विधान परिषद में सवाल उठाए गए हैं, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। आपदा मित्रों को अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकार व बिहार सरकार की चौतरफा घेराबंदी की ओर बढ़ना चाहिए, भाकपा-माले सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन और मांगों के साथ खड़ी है।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव व भाकपा-माले विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि बिहार में 9600 आपदा मित्रो के कार्य दिवस का बकाया राशि एवं नियमित मानदेय देने व कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर बिहार विधानसभा सदन में मुद्दा उठाया जाएगा। सभी आपदा मित्र नौजवान है और जीवन से खेलने का सरकार का कोई अधिकार नहीं है। सरकार उनकी मांगों पर अभिलंब विचार करे। अन्यथा आपदा मित्र संगठित होकर आंदोलन करने के बाध्य होगें।

अंत मे बैठक में नेशनल आपदा मित्र, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार कहा कि लोकसभा मे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशभर में आपदा मित्रों ने 78000 लोगों को सुरक्षित निकाला एवं हजारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देश के आपदा मित्रों की ताकत को पूरे दूनिया में पहचान मिली। तो फिर नियमित वेतन देने और अपने कर्मचारी का दर्जा देने से क्यों भाग रहे। आगे उन्होंने कहा की संगठन का जिला से प्रखंड तक बैठक कर सदस्यता अभियान चलाते हुए बिहार के 9600 आपदा मित्र को गोलबंद किया जाए सरकार का रवैया आपदा मित्र प्रति सकारात्मक नहीं है, आपदा मित्र को बड़ा आंदोलन की ओर बढ़ना पड़ेगा, और विधानसभा चुनाव में सबक सिखाना होगा। बैठक में मो. आदम, पवन कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, गौतम कुमार, रणधीर कुमार, नवनीत कुमार, भूपेंद्र यादव, गौतम कुमार, अंकित कुमार, निरंजन कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों आपदा मित्र में विचार व्यक्त किया।

आपदा मित्र का बैठक में निम्न मांगे:-

  • 01. सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपया की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपया किया जाएं।
  • 02. सभी आपदा मित्रों एवं/ सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित किया जाएं।
  • 03. स्वास्थ्य बीमा, ई एस आई, पी एफ , रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करें।
  • 04. सभी आपदा मित्रों/ सखियों को न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह की गारंटी करें।
  • 05. सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्रों/ सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित किया जाएं।
  • 06. आपदा मित्रों/ सखियों को केन्द्र सरकार की एक ही योजना के तहत प्रशिक्षण दी गई है, इसलिए एक ही योजना के तहत समायोजित कर , कार्य एवं वेतन तय करें।
  • 07. अब तक आपदा मित्रों से लिए गए कार्यों का अभिलंब भुगतान किया जाएं।
  • 08. सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान किया जाएगा।

 

 

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?