नवोदय विद्यालय में दो दिन से नहीं मिल रही है बिजली, बच्चों में आक्रोश

 

Reported by: Vishwamitra Mishra

Edited by: Adrash Tripathi

 

महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। जहां शहर के लोग लो वोल्टेज से आए दिन परेशान हैं। वहीं धनेवा – धनेई में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। विद्यालय की हालात यह है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से दो दिनों से विद्यालय में विद्युत सप्लाई नहीं हैं। जिससे विद्यालय में आक्रोश व्याप्त है। बच्चों का कहना लगातार बारिश होने की वजह से

कीड़े मकोड़े आवास के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं अगर बिजली विभाग की यही हालत रही तो जहरीले कीड़े मकोड़े से बच्चों को गम्भीर समस्या हो सकती है। वही उमस भरी गर्मी से बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही है। विद्यालय के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के जेई को सूचना देने के बावजूद भी ना तो बिजली की सप्लाई दी जा रही है और ना ही फिर फोन करने पर फोन उठाया जा रहा है। विद्यालय के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि अगर यही रवैया रहा तो विद्यालय प्रशासन बिजली विभाग के अधिकारियों और अन्य विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।

 

वहीं छात्रों का आक्रोश इतना बढ़ता जा रहा है कि विद्युत विभाग के प्रति प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहे हैं मगर विद्यालय प्रशासन छात्रों को लगातार समझने का प्रयास कर रहा है। शुक्रवार की सुबह 9:50 बजे से रात 10 बजे तक विद्यालय प्रशासन के जिम्मेदार लोगों द्वारा जेई को विभिन्न नंबरों से फोन किया गया मगर जेई द्वारा फोन नहीं उठाया गया। जिस पर विद्यालय प्रशासन ने मीडिया को बताया कि अगर विद्यालय में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की होगी।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?