बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं पर सर चढ़कर बोल रहा है। भारत का हर युवा सोशल मीडिया का दीवाना है।
इसी बीच हमारी टीम ने एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर से मुलाकात की जो kgf स्टार यश से बहुत ही इंस्पायर है और केजीएफ में यश का जैसा एकदम हुबहू लुक भी रखा है अगर आप देखेंगे तो आप भी KGF स्टार यश ही समझ बैठेंगे। इन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी भी junior kgf (Abhishek Pandey) से बना रखी है।
पेसे से Junior_kgf Engineer हैं और इन्होंने Electronic and Communication में इंजीनियरिंग की है।
इनका बचपन से सपना था एक्टिंग में जाने का और इनका बचपन से ही लगाव एक्टिंग में हैं।
प्रयागराज के रहने वाले इस Junior_kgf को लोग KGF के नाम से ही बुलाते हैं। यश की तरह एक्टिंग भी कर लेते हैं। उनका कहना हैं कि हमे यश की तरह बनना है |
अगर आप इनकी Reels देखेंगे तो यश ने जैसे जैसे अपने लुक को बदला है ,वैसे वैसे इन्होंने भी अपना लुक चेंज किया है | अगर यश और Junior_kgf (Abhishek Pandey) को एक साथ किसी मूवी में डबल रोल कराया जाय तो लोग पहचान नहीं पाएंगे।
इनकी इच्छा है की इनको किसी फिल्म में यश के साथ अभिनय करने का मौका मिले |