दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी, व्यापारियों में दहशत 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 06 July, 2025 (Sunday, 11:04pm)IST

महराजगंज/सोनौली: जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खनुवा बाजार में बीती रात चोरों ने एक स्वर्ण आभूषण की दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात चुरा लिए। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निखिल कुमार वर्मा पुत्र प्रभु नाथ वर्मा, जो कि नौतनवा नगर के निवासी हैं, रोज की तरह शनिवार की शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह उन्हें आसपास के लोगों ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर टेढ़ा करके खोला गया है। सूचना मिलते ही निखिल वर्मा तुरंत दुकान पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दुकान का शटर तोड़ा गया है और अंदर रखी अलमारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अलमारी में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए का स्वर्ण आभूषण गायब पाया गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

व्यवसायी निखिल वर्मा ने सोनौली पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। लेकिन इस संबंध में जब प्रभारी कोतवाल सोनौली अजीत कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें चोरी की कोई सूचना नहीं है और न ही कोई तहरीर प्राप्त हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा, “जिसके दुकान में चोरी होगी, क्या वह अपने घर जाकर आराम से सोएगा?”

गौरतलब है कि नेपाल बॉर्डर से सटे संवेदनशील क्षेत्र खनुवा चौराहा में इस तरह की चोरी की घटना से पुलिसपुलिस की सक्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?