रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने संबद्ध संस्थानों और विभागों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक कैंपस खोलने का निर्देश दिया है। डीयू ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एक निर्देश का हवाला दिया है।
डीयू ने अधिसूचना जारी कर संबद्ध संस्थानों से एक्शन टेकन रिपोर्ट भी 31 मई से पहले मांगी है। यूजीसी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और एचईआईएस से उपलब्ध संसाधनों के उपयोग के लिए यूजीसी के दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन के लिए उचित उपाय करने का अनुरोध किया है, ताकि शैक्षिक संस्थान में स्नातक व परास्नातक करने वाले छात्रों और शोधकर्ताओं को लाभ मिल सके।
कहा गया है कि संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए सभी कार्य दिवसों पर कक्षाओं और प्रयोगशाला सुविधाओं को कम से कम सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोलाना चाहिए। उधर, डीयू के इस निर्देश का विरोध शुरू हो गया है।
प्रबंधन के निर्णय को अनुचित बताया
प्रबंधन के निर्णय को अनुचित बताया :-
मिरांडा हाउस में प्राध्यापिका और डेमोक्रेटिक्स टीचर्स फ्रंट की पदाधिकारी आभा देव हबीब का कहना है कि ऐसे समय में जब कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं व संसाधनों का अभाव है, ऐसे में यह निर्णय अनुचित है। सबसे बड़ी मुश्किल छात्राओं व हॉस्टल में न रहने वाले छात्रों को लेकर है। छात्रों के पास अपने लिए कोई समय नहीं होगा। छात्राओं की सुरक्षा एक बड़ा मसला है।