रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बुधवार देर रात निरीक्षण के दौरान एक कार सवार ने छेड़छाड़ की। उन्हें दस से पंद्रह मीटर तक घसीटा। पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्र (47 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली एम्स के पास हुई घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कंझावला में हुई जघन्य घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने निरीक्षण करने का फैसला लिया था। उन्होंने कंझावला, मुनिरका, मुंडका, हौज खास के पास कई स्थानों का दौरा किया और डार्क स्पॉट व पुलिस की तैनाती को देखा। इसी दरमियान मालीवाल एम्स के सामने रिंग रोड के बस स्टॉप पर खड़ी थीं। तभी एक कार उनके पास आई। चालक ने उन्हें कार में बैठने को कहा, लेकिन मालीवाल ने मना कर दिया। वह आदमी कुछ देर तक उनको घूरता रहा और चला गया। कुछ देर बाद वह फिर आया। दोबारा उन्हें कार में बैठने के लिए कहा, लेकिन मालीवाल ने फिर मना कर दिया। इसके बाद कार चालक अश्लील इशारे करने लगा। जब आयोग की अध्यक्ष ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने कार का शीशा बंद कर दिया जिससे उनका हाथ फंस गया। इसके बाद आरोपी ने कार के साथ उन्हें करीब 15 मीटर तक घसीटा। किसी तरह उन्होंने अपने हाथ को शीशे से निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी ब्यान में कहा कि, बुधवार की रात एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की और मुझे कार से घसीटा। यदि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
इस प्रकरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर एलजी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल कुछ दिन राजनीति छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।
