रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली : शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने रविवार रात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों का दावा है कि सिसोदिया सवालों पर टालमटोल कर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखने के बाद सोमवार सुबह उनका मेडिकल होगा। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जवाब नहीं मिला सीबीआई ने पूछताछ के दौरान 17 अक्तूबर 2022 को सिसोदिया से पूछे गए उन सवालों को एक बार फिर पूछा, जिनके आधार पर पूरे मामले में उनकी भूमिका जांच एजेंसी को संदिग्ध लग रही थी। जांच एजेंसी का कहना है कि पिछली पूछताछ के दौरान सिसोदिया द्वारा टाले गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला।
डिजिटल सबूत पर पूछे सवाल सूत्रों ने कहा, सीबीआई ने सिसोदिया से कई सवाल डिजिटल सबूत को आधार बनाकर पूछे। मसलन, जो प्रावधान आबकारी नीति में जोड़े गए वह पहले ड्राफ्ट में शामिल नहीं थे। इन्हें बाद में अनुचित लाभ और कमीशन की वजह से जोड़ा गया। कई सबूत सिसोदिया को दिखाए गए और उनके बारे में पूछा गया तो सिसोदिया जवाब नहीं दे पाए।
सच्चाई की जीत होगी पूछताछ के लिए जाने से पहले सिसोदिया ने कहा, वह झूठे आरोपों को लेकर जेल जाने से भयभीत नहीं हैं। जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। मुझे जेल जाने की परवाह नहीं है।
अपील बच्चो, मेरे जेल
जाने पर भी पढ़ाई करना –
सीबीआई की पूछताछ से पहले सुबह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूली बच्चों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि यदि मैं जेल चला जाऊं तो ये मत समझ लेना कि आप के शिक्षा मंत्री जेल चले गए हैं तो आपकी छुट्टी हो गई। आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करना।
आक्रोश, सांसद समेत50 कार्यकर्ता हिरासत में-
सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध में धरना दिया। पुलिस ने धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय समेत 50 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। देर रात तक सभी थाने में ही थे।
