दादा थे चंबल के डकैत, पोते ने यूपीएससी में हासिल किया 629वां रैंक, जानिए देव तोमर के बारे में 

Reported & Published by: Up Times Live Team 

Updated: 24 April, 2025 (Thrusday, 5:21am)IST

  • ग्वालियर के देव तोमर ने किया कमाल
  • देव के दादा थे चंबल के डाकू
  • देव ने यूपीएससी में हासिल किया 629वां रैंक

ग्वालियर: लोग कहते थे कि तेरे दादा चंबल के बागी डकैत रहे हैं, तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे, लेकिन आज मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मैंने आखिरी अटेम्प्ट में यूपीएससी एक्जाम पास किया है. यह कहना है ग्वालियर के रहने वाले देव तोमर का. देव की UPSC में 629वीं रैंक आई है. इससे पहले तक देव नीदरलैंड में फिलिप्स कंपनी हेडक्वार्टर में 88 लाख सालाना के पैकेज पर बतौर साइंटिस्ट जॉब कर रहे थे. देव ने IIT पासआउट होने के बाद जॉब के साथ ही 2019 से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.

देव के दादा रामगोविंद सिंह तोमर कभी चंबल में बागी होकर डकैत बन गए थे. लेकिन देव के पिता बलवीर सिंह तोमर ने पढ़ाई कर खुद संस्कृत से पीएचडी करने के बाद प्रिंसिपल बने. साथ ही अपने बेटे देव को भी पढ़ाई कर जंबल अंचल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. अपनी इस सफलता का श्रेय देव ने अपने माता पिता को दिया है.

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?