रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली तिहाड़ जेल नंबर आठ में कैदियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 20 से अधिक कैदी घायल हो गए। तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि छापेमारी के दौरान कैदियों से मोबाइल और सुआ मिला था। उसके बाद कैदियों ने जेलकर्मियों पर हमला कर दिया और आपस में भिड़ गए। गंभीर रूप से जख्मी चार कैदियों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। जेल के इसी वार्ड में दो मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी।
बुधवार सुबह सीसीटीवी कंट्रोल रूम में मौजूद जेलकर्मियों ने आठ और नौ नंबर जेल में कुछ कैदियों की संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया था। अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे तो सिम, मोबाइल फोन, चार्जर और एक सुआ छिपाने की जानकारी मिली। इसे लेकर एक कैदी से जेल स्टाफ ने पूछताछ की और मोबाइल व सुआ देने के लिए कहा। इस पर कैदियों ने जेल स्टाफ को गालियां देते हुए उन पर हमला कर दिया। कुछ कैदियों ने अपने सिर दीवार और बैरक पर पटके तो कई आपस में एक-दूसरे को मारने लगे।
