Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 6 May, 2025 (Tuesday, 10:57pm)IST
महराजगंज: 05 मई 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना एवं वंदन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत में प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में बैठक कर विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना/प्रस्तावित कार्य पर समीक्षा करते हुए, उन्होंने निर्देशित किया कि वार्डवार प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश एवं मानक के अनुसार ही प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि सभी ईओ ये सुनिश्चित करें कि कार्ययोजना प्रस्तावित करते समय उसमें सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से शामिल करें।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना के संबंध में अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे स्वयं कार्ययोजना/प्रस्तावित कार्य का परीक्षण करें तभी प्रस्तावित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, अपर उपजिलाधिकारी सदर सहित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।