Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 20 March, 2025 (Thrusday, 10:09pm)IST
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। आबकारी शुल्क व मंडी आवक में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी शहरी निकायों को राजस्व वृद्धि हेतु कार्ययोजना बढ़ाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए सिसवा बाजार चीनी मिल द्वारा शत–प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करवाने हेतु जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। विशेषकर धारा 34 एवं धारा 67 के वादों के निस्तारण को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निस्तारण के लिए कहा। डिजी शक्ति योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत–प्रतिशत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समय-सीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
बैठक में समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, सभी तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।