Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 16 May, 2025 (Friday, 09:04pm)IST
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा और नगर निकायों के साथ किया गया।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि जिन पात्र लाभार्थियों के आवासों का डीपीआर अबतक प्रेषित नहीं हुआ है, उनका सत्यापन कर डीपीआर तैयार प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को सत्यापन कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन कार्यों में कार्यादेश जारी हो गया है, उनमें एक सप्ताह में कार्य आरम्भ कर फोटो सहित सूचना प्रेषित करें। जिन मामलों में समयसीमा 15 दिन हो गई है, उनमें नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में कार्य आरम्भ होना संभव नहीं है, उनमें धनराशि वापस करें। उन्होंने सफाई कर में वृद्धि का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों को आदर्श नगर पालिका/पंचायत के रूप में विकसित करें। निकाय की परिसंपत्तियों का संरक्षण करते हुए कार्ययोजना बनाकर राजस्व वृद्धि करें। उन्होंने सीएम युवा अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रेरित कर स्वरोजगार हेतु आवेदन करवाने के लिए भी कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम/ ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।