डीएम द्वारा पिछड़े वर्ग के कन्या विवाह अनुदान के संदर्भ में जिला स्वीकृति समिति के साथ समीक्षा बैठक किया गया 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

महराजगंज: 19 मई 2025, पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी हेतु दिए जाने वाले अनुदान के संदर्भ में जिला स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि कुल 466 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 25 लोग अपात्र हैं। अबतक एसडीएम स्तर पर 28 आवेदन और बीडीओ स्तर पर 117 आवेदन लंबित हैं, जबकि 296 आवेदन जिलास्तर पर प्रेषित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और बीडीओ को जल्द से जल्द लंबित आवेदनों का सत्यापन कर जिलास्तर पर प्रेषित करने का निर्देश दिया।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की अधिकतम दो पुत्रियों को प्रति पुत्री ₹ 20,000/– की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जनपद महराजगंज का लक्ष्य 1146 शादी का है, जिसके सापेक्ष 02 करोड़ 29 लाख 20 हजार का बजट स्वीकृत हुआ है, जबकि प्रथम किश्त के रूप में 573 शादी हेतु 01 करोड़ 14 लाख 60 हजार का बजट प्राप्त हुआ है। शादी अनुदान हेतु आवेदन 01 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है और आगामी एक वर्ष तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए लड़की के माता–पिता की आय 01 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक पुत्री के विवाह हेतु ₹ 20,000 का अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है और यह लाभ एक व्यक्ति की अधिकतम 02 बेटियों को ही दिया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?