Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 2 May, 2025 (Friday, 5:21am)IST
महराजगंज: 01 मई 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आईटीआई में प्रशिक्षण ट्रेड के निर्धारण के संदर्भ में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल आईटीआई से जनपद के आईटीआई संस्थानों में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण ट्रेड के संदर्भ में जानकारी ली। प्रिंसिपल आईटीआई द्वारा बताया गया कि मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनिंग), इक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, टर्नर सहित विभिन्न प्रकार के 12 कोर्स संचालित हैं।
जिलाधिकारी ने ट्रेड निर्धारण में जनपद के उद्योगों की आवश्यकताओं और मांगों को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेड निर्धारण का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने जिला उद्योग केंद्र सहित उद्यमियों से परामर्श करने के लिए कहा, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने नवीन शैक्षणिक वर्ष में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेंटर, होम बेस्ड केयर, फल व सब्जी प्रसंस्करण, मशीनिस्ट जैसे ट्रेड का प्रशिक्षण शुरू करने हेतु विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आईटीआई में आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट और सेवायोजन कार्यालय के साथ समन्वय करते हुए रोजगार मेला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रिंसिपल आईटीआई इशरत मसूद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।