ट्रैक्टर – टाली और कार में जोरदार टक्कर, घटनास्थल पर 2 की मौत, 5 घायल

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 2 May, 2025 (Friday, 6:58pm)IST

महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 8 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। वहीं हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के तूरा बाजार भगवानपुर निवासी कार ड्राइवर 55 वर्षीय अलीम पुत्र सुकुरुल्लाह खान और तूरा बाजार भगवानपुर निवासी उम्र 50 वर्षीय गोबरी पुत्र बगेदु के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार- यूपी 53 ईएम 1376 गोरखपुर के कैथवलिया से महराजगंज के शिकारपुर के पास पड़री बाजार जा रही थी। कार में सवार लोग एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। बसहियां खुर्द के पास उनकी कार की टक्कर एक ट्रॉली ट्रैक्टर से हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रहे अलीम और आगे की सीट पर बैठे गोबरी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अलीम को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। CHC परतावल के डॉक्टर अमित कुमार ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायलों की पहचान गोबरी कन्नौजिया (50), अंकित (18), अभिजीत (14), अलीम खान (55) और गोबरी (50, पुत्र बदरु) के रूप में हुई है।कार सवार थे 7 लोग

मृतक अलीम के पिता सुकुरुल्लाह खान ने बताया कि उनके बेटे समेत सात लोग बारात में जा रहे थे। जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर सहित दो की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच कर रही है।

घटना उस समय हुई जब पिपराइच के कथैवलिया ग्राम से कनौजिया परिवार की बारात सिसवा मुंशी जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी।

वहीं दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?