Reported by: Up Times Live Team
Edited by & Published by: Up Times Live Team
Updated: 27 January 2025 (Monday, 7:04pm)IST
झांसी: रेलवे बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी के तहत टीटी टिकट की जांच कर रहा था।पूरे कोच की टिकट जांचने के बाद दूसरे कोच में जाने लगा। उसी दौरान बाथरूम से अजीब सी आवाजें आ रही थीं वो रुक गया।इसके बाद दरवाजा खटखटाया. थोड़ी देर बाद दरवाजा खुला। अंदर देखकर उसके होश उड़ गए। हालांकि उन यात्रियों ने टिकट दिखाया, इसके बावजूद जुर्माना लगाया गया।
झांसी मंडल के सभी स्टेशनों किलाबंदी करते हुए टिकट जांच अभियान चलाया गया। दिन भर चलाये गए इस महाअभियान से टिकट जांच कर्मियों द्वारा 704900 रुपये का रेल राजस्व वसूल किया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अनियमित यात्रा से रेलवे राजस्व को हो रहे नुकसान पर लगाम लगाना है. अनियमित टिकट यात्रियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले, बिना लगेज टिकट के यात्रा करने वाले, धूम्रपान, गंदगी तथा ध्वनी प्रदूषण करने वाले यात्री शामिल रहे, जिन सभी से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया।
इस दौरान टीटी टिकट की जांच कर रहा था। एसी कोच में बाथरूम काफी देर से बंद था। टीटी इस बात पर गौर कर रहा था। अंदर से आवाजें भी आ रही थीं। ज्यादा समय होने पर उसने दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद खुला। अंदर का सीजन देखकर परेशान हो गया। दो यात्री बाथरूम से निकले। अंदर धुआं-धुआं भरा था। टीटी समझ गया कि धूम्रपान करने के लिए बाथरूम में गए थे। दोनों टिकट दिखाया। लेकिन टीटी ने कहा कि पेनाल्टी को देनी होगी। कारण पूछने पर बताया कि ट्रेन में धूम्रपान करना अपराध है। इसके बाद दोनों पर पेनाल्टी लगाकर छोड़ा गया। कमर्शियल मैनेजर अमन वर्मा यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करें। इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।