ट्रक की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत

अमित यादव आदर्श त्रिपाठी की रिपोर्ट


खड्डा/कुशीनगर: जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र हनुमानगंज के नगर पंचायत छितौनी के पनियहवा चौराहे पर बुधवार की शाम अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर तीन भैंस की मृत्यु हो गई। मुकामी पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाही में जुटी हुई है। बताते चलें कि बुधवार की शाम एनएच 727 के नगर पंचायत छितौनी के पनियहवा चौराहे से जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई जिसके चपेट में आने से तीन भैंस मौके पर मर गई। ट्रक का नम्बर UP 53 CT 6785 है। पनियहवा निवासी मालक निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद के तीनों भैंस बुरी तरह कुचल गईं जिससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मुकामी पुलिस के पनियहवा पीकेट पर तैनात कांस्टेबल उमाशंकर यादव ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज रामसहाय चौहान ने बताया कि दुर्घटना से तीन भैंस मर गई हैं। ट्रक व ट्रक चालक को अपने हिरासत में लिया गया है। अग्रीम कार्यवाही की जा रही है|

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?