जेएचवी शुगर फैक्ट्री के कर्मियों ने अपने मांगों को लेकर फिर किया आन्दोलन, थम नहीं रहीं समस्याएं 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 24 February, 2025 (Monday, 7:34pm)IST

महराजगंज : गड़ौरा चीनी मिल के कर्मचारी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो गए। मांगों को लेकर हुंकार भरते हुए कर्मचारियों ने मिल गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह आठ बजे से विरोध प्रदर्शन के दौरान मिल कर्मी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। करीब 12.30 बजे यूनिट हेड विजय पाल सिंह के मान-मनौव्वल व लिखित आश्वाशन के बाद मिल कर्मचारी काम पर वापस लौटे। इसके बाद जाकर मिल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन गड़ौरा मिल शाखा के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर मिश्र ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा वेज बोर्ड के नियमों की अनदेखी की जा रही है। वेज बोर्ड अंतर्गत तैनात स्टोर क्लर्क महिला सरिता सिंह को काम से निकाल दिया गया है, जिसको तत्काल काम वापस बुलाया जाय। कहा कि वर्ष 2018 से एरियर के भुगतान, पीएफ सहित ओवरटाइम के भुगतान में हीलाहवाली की जा रही है। पीएफ कटौती के हर माह जमा कराने, बिना कारण नोटिस दिए किसी कर्मचारी को काम से ना निकलने सहित अन्य कई मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए मिल प्रबंधन को चार बार नोटिस दिया जा चुका है। बावजूद अभी तक मिल प्रबंधन द्वारा लेटलतीफी की जा रही है।

विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे यूनिट हेड विजय पाल सिंह ने प्रदर्शन कर रहे पूर्वांचल चीनी मजदूर यूनियन के कर्मचारियों से मिलकर वार्ता की। वहीं मजदूरों समस्याओ से अवगत होकर मिल मालिक जवाहर जायसवाल से रायशुमारी के बाद मिल मालिक की सहमति पर समस्याओं के समाधान के लिए लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?