Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 14 March, 2025 (Friday, 4:02am)IST
महराजगंज: फाल्गुन के रंगों का उत्सव आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दोपहर दो बजे तक जहां रंगों वाली होली का लुत्फ लोग उठाएंगे वहीं दो बजे के बाद देर शाम तक अबीर-गुलाल लगाकर लोग एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं देंगे।
होली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। सार्वजनिक स्थानों के आसपास जहां पुलिस के जवान दोपहर तक मुस्तैद रहेंगे वहीं पीआरवी और डायल 112 के वाहन भी भ्रमणशील रहेंगे। पिछले कई दिनों से होली को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। होली 14 मार्च को अथवा 15 को इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन अब स्थिति साफ है और लोग आज होली के रंगों से सरोबार रहेंगे। नगरीय क्षेत्र में जहां युवाओं ने डीजे की व्यवस्था कर सार्वजनिक स्थल पर फाग का राग बजाने का इंतजाम किया है वहीं कुछ जगह ढोलक की थाप के बीच युवाओं की टोली रंग में भीगने और भिगोने के लिए निकलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरा के मुताबिक होली के इंतजाम रहेंगे। जनपद में दोपहर तक जहां रंगभरी होली मनाई जाती है वहीं दोपहर बाद लोग एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देने व आशीर्वाद लेने की प्रक्रिया पूरी करते हैं। होली के त्योहार को लोग मिलजुलकर मनाएं और विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने पाए इसके लिए पुलिस सक्रिय रहेगी। सदर कोतवाल के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों और रोडवेज बस स्टेशन के आसपास पुलिस मुस्तैद रहेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि संवेदनशील स्थलों व बाॅर्डर क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी रहेगी साथ ही पीआरवी वाहन भ्रमणशील रहेंगे। वहीं अस्पतालों में डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है। सीएचसी पर चार-चार बेड आरक्षित कर दिया गया है। बिजली आपूर्ति बेहतर ढंग से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए रहेगा डायवर्जन:–
होली त्योहार के मद्देनजर नगर क्षेत्र में भारी वाहन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नगर में नहीं दाखिल हो सकेंगे। यातायात प्रभारी अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्रभावी रहेगा। फरेंदा की ओर से आने वाले वाहन पकड़ी से डायवर्ट होंगे वहीं गोरखपुर व घुघली की तरफ से आने वाले वाहन शिकारपुर व परतावल से दूसरे रास्ते पर निकलेंगे। निचलौल की तरफ से आने वाले सिंदुरिया से डायवर्ट हो जाएंगे। कस्बे से केवल रोडवेज वाहनों का आवागमन ही रहेगा।
नगर पालिका उपलब्ध कराएगी 24 घंटे जल आपूर्ति:-
होली के रंगोत्सव में कोई खलल न पड़े इसके लिए महराजगंज नगर पालिका परिषद में खास व्यवस्था की गई है। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पानी की सप्लाई पूरे 24 घंटे रहेगी। इसके लिए जनरेटर का प्रबंध भी किया गया है। सफाई कर्मी अपने नियमित कार्य की तरह सफाई में मुस्तैद रहेंगे। किसी तरह की बिजली, पानी व सफाई की समस्या होने पर लोग नगर पालिका को फोन कर सकते हैं समस्या तत्काल सुलझाने के प्रबंध व कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे।
देर रात जली होलिका:- रंगों का त्योहार मनाने से पहले होलिका जलाने की परंपरा है। जनपद में कुल 1700 स्थानों पर होलिका देर रात जलाई गई। नगर की बात करें तो बृहस्पतिवार की रात 10 बजे के बाद सिंचाई विभाग काॅलोनी के सामने उद्योग विभाग के मोड़ पर होलिका दहन किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश में इस बार लकड़ी कम और उपले अधिक जलाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे फसल उत्पादन के लिए तीसी और जौ की बालियों का गुच्छा होलिका की अग्नि में जलाए गए।