जिला अस्पताल में सात संविदाकर्मी डाक्टरों पर सेवा समाप्ति का नोटिस, चार स्थाई डाक्टरों पर भी गिरी गाज


Reported by: Amit Yadav

Edited by: Adarsh Tripathi

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में डाक्टरों की उपस्थिति की आकस्मिक समीक्षा किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले सात संविदा पर कार्यरत डाक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया। स्थायी नियुक्ति पर तैनात चार चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारियों की ओपीडी उपस्थिति पंजिका व बायोमेट्रिक उपस्थिति की अचानक समीक्षा किया। इसमें 11 चिकित्सक अनाधिकृत अनुपस्थित मिले। इनमें एसएनसीयू से डॉ. सारिक नवाज, पीयू वार्ड से डॉ. आशीष राय अनुपस्थित मिले। डॉ. जावेद अली अंसारी व आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, डेंटल सर्जन डॉ. परितोष सिंह और स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना ओझा अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलीं। यह सभी चिकित्सक संविदा पर कार्यरत हैं। जिन्हे जिलाधिकारी ने सेवा समाप्ति की चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी किया। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही परामर्शदाता के रूप में कार्यरत डॉ. भानूप्रताप , नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार मिश्रा, पुनियोजित परामर्शी के रूप में कार्यरत डॉ के.के. झा व सर्जन डॉ. आर.आर. राय को भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला संयुक्त चिकिसालय के चिकित्सकों का यह आचरण कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है। दो दिन के ड्यूटी से अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करें। दोषी पाए जाने सभी लोगों के विरुद्ध सेवा समाप्ति सहित अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की कार्य में शिथिलता व अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने पहले ही निरीक्षण में जारी किया था निर्देश
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 18 अक्टूबर को जिला संयुक्त चिकित्सालय की रात को आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कई कमियां मिली थी। जिसको सुधारने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देश दिया था। इसमें चिकित्सकों की उपस्थिति भी अहम बिंदु था और उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्धारित सारिणी के अनुसार अस्पताल में उपस्थिति रहने का निर्देश दिया था लेकिन समीक्षा में कुल 11 चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा कदम उठाते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध सेवा समाप्ति व अन्य विभागीय कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?