Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 6 May, 2025 (Tuesday, 11:02am) IST
महराजगंज: 05 मई 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक बुद्धा सभागार, कलेक्ट्रेट में की गई।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय के रेट्रोफिटिंग, व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, व्यक्तिगत शौचालय हेतु पात्रता का चयन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के स्थापना की, ओडीएफ प्लस (मॉडल ग्रामो) की आदि विषयों पर समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। उनके द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, प्रत्येक माह में ब्लॉक सैनिटेशन कमेटी की बैठक अवश्य की जाए जिसमें उपरोक्त बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपनी कार्यवही से जिला स्वच्छता समिति को अवगत कराया जाए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, समस्त जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि जनपद स्तरीय अधिकारी गण मौजूद थे, साथ ही जनपद में कार्यरत समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत खंड प्रेरक भी मौजूद रहे।