जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद पांच आरोपितों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही 

Reported by: Adrash Tripathi 

 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 30 October, 2024 (Wednesday, 7:58pm)IST

महराजगंज: आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सिन्दुरिया पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें से तीन आरोपित संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र व दो आरोपितों में से एक महराजगंज जिले के कोतवाली व दूसरा परसामलिक थानाक्षेत्र का रहने वाला है।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना परसामलिक थानाक्षेत्र के रेहरा टोला महुलानी निवासी अरविन्द दुबे, संतकबीर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के दुर्गजोत टोला बंजारा निवासी खुर्शीद, दिलशाद व मुशाहिद के अलावा महराजगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के धनेवा धनेइ टोला सुकठिया निवासी मुर्तजा हुसैन के खिलाफ गैंगचार्ट तैयार कर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजा गया था। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद इन पांचों आरोपितों के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?