जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यदाई संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 22 April, 2025 (Tuesday, 11:15pm)IST

महराजगंज:  22 अप्रैल 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूर्ण करें।

जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वन क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कों के निर्माण की गति को तेज करने और बरसात से पूर्व पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर क्रिटिकल गैप के तहत कराए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को बलिया नाले पर पुल निर्माण हेतु नवीन प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सोहगीबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में विलंब को लेकर परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल गोरखपुर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 01 माह के भीतर पूर्ण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी महोदय ने परियोजना प्रबन्धक यूपीसीएलडीएफ को लक्ष्मीपुर ब्लॉक बलुअहिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में विलंब को लेकर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ल, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?