Reported by: Girjesh Kumar Gupta
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 4 November, 2024 (Monday, 6:55pm)IST
महराजगंज/परसामलिक: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुठहवा टोला घोड़हवा निवासी एक शख्स ने धान की खड़ी फसल भैंस से चराने के लिए मना किया तो उसे कट्टा लेकर दौड़ा लिया गया। इस शख्स ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घोड़हवा निवासी सूरज ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसके भाई के धान की खड़ी फसल को गांव का ही एक व्यक्ति अपनी भैंस से चरा रहा था। मना करने पर अपने दो भतीजों के साथ वह गाली देते हुए उसे कट्टा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा। यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी हमेशा विवाद करते रहते हैं और उसने पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।