Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
महराजगंज:जनपद में “राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक” के सहयोग से 12 नई सड़कों का निर्माण होने जा रहा है। विधायकों के प्रस्ताव पर 1587.75 लाख रुपये की लागत से 20.85 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। इन सड़कों के बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत ग्रामीण सम्पर्क मार्गों का नव निर्माण किया जाना है। प्रस्तावित सड़कों का निर्माण हो जाने से सैकड़ों गांव के लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। इसमें सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के प्रस्ताव पर सदर विधान सभा क्षेत्र के बड़हरा रानी से कटहरा पिच तक नव निर्माण, नन्दना के टोला कंचनपुरसे रामपुर महुअवा मार्ग, रेहाव से बागापार बेलहिय मार्ग,अगया रेगुलेटर से लक्ष्मीपुर शिवाला मार्ग,सिंहपुर नहर चौराहे से दुबौली रजवाहा नगर तक नव निर्माण होगा।
पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर नटवा के बेलघाट टोला से चेयरमैन टोला मार्ग का नव निर्माण, सोहवल से भटहवा छोटका टोला सम्पर्क मार्ग, बड़हरा बरईपार से गुलरहिया टोला मार्ग का नव निर्माण होगा। इसके अलावा सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल के प्रस्ताव पर सिसवा के सोफड़ा से होरिलापुर फटकदौना होते हुए बंदी तक नव निर्माण,पिपरा बाजार से किशुनपुर मार्ग,बगही से रमपुरवा होते हुए सेमरी इंटर कालेज मार्ग,एनएच 730 एस से जगदौर से बड़ी बरोहिया गांव तक नव निर्माण होगा। एक्सईएन गंगासागर ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग के जनपद में नई सड़कों के निर्माण की कार्यवाही चल रही है। प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा