वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज
धानी महराजगंज केआज दिनांक 28 फरवरी 2024 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महाराजगंज अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में आपदा मित्रों को दैवी एवं मानव जनित आपदाओं को कैसे न्यून किया जाए बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्यतः आपदा मित्रों की आपदा से पहले आपदा के दौरान एवं आपदा के बाद क्या भूमिका होती है उसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई जनपद महाराजगंज में घटित होने वाली मुख्य आपदाओं जैसे बाढ़,भूकंप, अग्निकांड ,आकाशीय विद्युत, सर्पदंश एवं डूब कर होने वाली मृत्यु से कैसे बचाव किया जाए के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर एवं चलचित्र के माध्यम से क्या करें क्या ना करें, हर एक विषय पर बताया गया आपदा मित्रों से अपेक्षा की गई की वह अपने संबंधित ग्राम पंचायत एवं आसपास के ग्राम पंचायत में इस प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत लोगों को जागरूक करने का प्रयास निरंतर जारी रखेंगे जिससे आपदा जोखिम न्यूनीकरण समुदाय स्तर पर सफल बनाया जा सकता है एवं आपदा मित्रों द्वारा ग्राम आपदा प्रबंधन समिति का निर्माण करते हुए ग्राम आपदा प्रबंधन योजना बनाकर उसे योजना को ग्राम पंचायत की विकास योजना के साथ जोड़ने की एक अहम पहल की गई जिसके माध्यम से अब ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सकता है इस पूरे प्रशिक्षण के दौरान तहसील तहसील सदर के तहसीलदार श्री अमित कुमार जी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जिला आपदा विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी एवं मिस ऑफिसर राजेश कुमार यादव के साथ कुल 35 आपदा मित्रों द्वारा प्रतिभा लिया गया