जनता की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान : सीएम योगी 

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi

Update: 24-9-2024 (Sun 6:24 pm) IST

गोरखपुर:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तपोभूमि गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने करीब 900 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविवार को आयोजित जनता दर्शन में लगभग 300 लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। जमीन कब्जे की शिकायतों पर सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर कई महिलाएं पहुंचीं।

सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इलाज में हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने और पात्र लोगों का कार्ड बनवाने का भी निर्देश दिया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?