विरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव को बहाल कराने को लेकर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे लेकिन आज दिन के 2:00 बजे के करीब छात्र नेताओं ने पूरी एड़ी बिल्डिंग के गेट पर ताला जड़ दिया जिसके कारण सैकड़ों छात्र व छात्राएं और विद्यालय स्टाफ एड़ी बिल्डिंग में बंधक हो गए बताया जाता है कि बिल्डिंग की लाइट काट दी गई शौचालय में ताला लगा दिया गया यही नहीं पानी की सप्लाई भी बंद कर दिया गया था इस दौरान लगभग 2:00 बजे से लेकर शाम 4,40 बजे तक छात्र और छात्राएं छात्र नेताओं से गुहार लगाते रहे कि भैया गेट का ताला खोल दीजिए हम लोग को ट्रेन पकड़ना है दूर तक जाना है लेकिन छात्र नेताओं पर तो चुनाव कराने का नशा सवार था उनके चेहरे पर जरा भी परेशानी नहीं झलक रही थी जबकि एड़ी बिल्डिंग में बंद छात्राओं के चेहरे पर हवाइयां उड़ गई थी क्योंकि अंदर ना तो पानी था ना बिजली थी और ना ही एडी बिल्डिंग का गेट खुलने का कोई जरिया छात्र नेताओं का कहना था कि जब आप लोग परेशान होंगे तो आपके माता-पिता आएंगे उसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे
इस बवाल के बीच कुछ अभिभावकों के पहुंचने के बाद 5:00 बजे के करीब एड़ी बिल्डिंग से कुछ छात्राओं को बाहर निकाला गया उसके बाद की यह तस्वीर है आप भी देखें
मजे की बात यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी हमारे सीएम सिटी में किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रहेगा अगर इस दौरान की कोई बड़ी घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता