वीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जिले के आनन्द नगर, नगर पंचायत आनंदनगर अध्यक्ष पद प्रत्याशी डाo रामनारायण चौरसिया ने कहा विभिन्न नेशनल चैनलों पर यह समाचार आ रहा है कि कि केंद्र सरकार जो 5 कि० प्रति यूनिट मुफ्त राशन कोविड- काल से देती आरही है उसे सितंबर माह तक देने के बाद उसको बंद करने पर विचार कर रही है इस समाचार से गरीबों में दुःख व्याप्त है इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 माह पूर्व ही मुफ्त राशन को बंद कर दिया है ज्ञातव्य है कि इस पर केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के लिए अब तक 44 बिलियन डालर खर्च कर चुकी है इसके पूर्व यूपीए यानी कांग्रेस की सरकार ने 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून पारित किया था जिसके तहत गरीबों को 2 एवं 3 रुपए कि० प्रति यूनिट 5 कि० के हिसाब से चावल गेहूं दिया जाता है और वह संभवत भविष्य में भी जारी रहेगा इस वर्ष 44% कम बारिश होने के कारण खरीफ की फसल 18.90 लाख हेक्टेयर कम रोपाई हुई है इससे एक क्राइसिस ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थित हुई है सरकार को देश वर्तमान गरीबी की स्थिति को देखते हुए इस योजना को चालू रखना चाहिए तथा सरकार ने जो सेंट्रल विस्टा पर 15,000 करोड़ रुपया एवं PM के एयर फोर्स वन जहाज पर 8.50 हजार करोड़ खर्च किया है एवं अन्य जो शाही फिजूलखर्ची किए जा रहे हैं उस पर रोक लगाते हुए इस योजना को चालू रखना चाहिए।
▪️डॉ.राम नारायण चौरसिया (पीएच.डी)
▪️अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगर पंचायत आनंदनगर
▪️ पूर्व जिला पंचायत सदस्य
???? 7408748828