चीफ कमिश्नर कस्टम पटना ने किया नेपाल बार्डर व सोनौली लैण्ड कस्टम कार्यालय का औचक निरीक्षण



रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी।

ठूठीबारी: चीफ कमिश्नर कस्टम पटना अजय सक्सेना ने बुधवार को ठूठीबारी कस्टम कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ नेपाल से व्यापार पर चर्चा की और ठूठीबारी में कस्टम कार्यालय के लिए नए भवन के निर्माण का आश्वासन दिया। ठूठीबारी बार्डर से केवल निर्यात के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी मांग करते हैं तो शासन स्तर पर बात कर यहां से भी आयात की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चीफ कस्टम कमिश्नर के साथ एडिश्नल कमिश्नर गौरव चंदेल लखनऊ व डिप्टी कमिश्नर आरके तिवारी भी रहे।

ठूठीबारी कस्टम कार्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने भू अभिलेख देखे और इंडो-नेपाल बार्डर पर व्यापार बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि खुली सीमा में तस्करी रोकना बहुत बड़ी चुनौती है। जिसके लिए बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों, कस्टम, एसएसबी और पुलिस के बीच तालमेल बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान नेपाली गाड़ियों के भारतीय सीमा में प्रवेश के तौर तरीकों, स्कैनर मशीन, भारतीय क्षेत्र से किन किन सामानों के नेपाल में व्यापार के विषय में जानकारी ली। कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी ने बताया कि यहां से धान की भूसी, कोयला जैसी वस्तुओ का निर्यात नेपाल को होता है। इस दौरान कस्टम इंस्पेक्टर शैलेश मिश्र, इंस्पेक्टर एस एस पी त्रिपाठी बीओपी इंचार्ज एसएसबी जय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह, रोहित, मनोज आदि उपस्थित रहे।

चीफ कमिश्नर कस्टम ने किया सोनौली कस्टम कार्यालय का औचक निरीक्षण :-

चीफ कमिश्नर कस्टम पटना जोन अजय सक्सेना बुधवार को सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे। सीमा शुल्क कार्यालय सोनौली का निरीक्षण कर आयात-निर्यात राजस्व के सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। सीमा पर नेपाल आने-जाने वाले सामानों की जांच तस्करी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही भारत से नेपाल जा रहे माल सामान के जांच की प्रकिया सहित आयात निर्यात एवं राजस्व के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों से इसकी जानकारी लिया। इसके पूर्व उन्होंने ठूठीबारी पहुंच वहा कस्टम कार्यालय और नौतनवा कस्टम निवारक मंडल का भी दौरा कर आवश्यक जानकारी लिया। इस मौके पर एसी बीके वर्मा, अधीक्षक एसके पटेल, अरविंद कुमार, बीएन यादव, इंस्पेक्टर अभय तिवारी, रितेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अरबिंद नेगी, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?