घुघली में वार्षिकोत्सव के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 6 April, 2025 (Sunday, 6:22pm)IST

महराजगंज/घुघली:  स्थानीय घुघली विकास खण्ड के ग्राम सभा अमोढ़ा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय अमोढ़ा में वार्षिकोत्सव के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को अंक पत्र व पुरस्कार दे कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अविभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य इस्तखार खान ने कहाँ की अमोढ़ा विद्यालय के बच्चें जिस तरह जनपद स्तर पर अपना परचम लहरा रहे है वह क्षेत्र के लिये बड़ी बात है यहां के प्रधानाध्यापक रिज्वानुल्लाह खान व अध्यापक निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है जिसका उदाहरण यहा देखने को मिल रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिजवानुल्लाह खान ने उपस्थित अविभावकों व अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि अभी तक इस विद्यालय के 6 बच्चें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में पास हुए है जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। पास किये गए बच्चों को सरकार द्वारा प्रति माह एक हजार रुपया लागातार चार वर्ष तक मिलेगा जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने में और सुविधा होगी। इसी दौरान विद्यालय में पास हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान शैलेश पटेल ,सहायक अध्यापक परमानन्द विश्वकर्मा, बाकिर अब्बास, सुधीर खरवार, मदन, सुनीता,विद्या देवी, सुरजा देवी , सुधीर गौंड आदि लोग उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?