घर घर तिरंगा झंडा लगाने अभियान शुभारंभ बी डी ओ धानी



वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट धानी महराजगंज

धानीबाजार महराजगंज ।स्थानीय ब्लाक में आजादी के मेरी माटी मेरा देश के तहत क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी संस्थानों सहित घर घर तिरंगा झंड़ा लगाने का अभियान शुरु किया गया ।जिसका शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी के के शुक्ला ने किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक धानी क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यकम के तहत घर घर तिरंगा लगाने का अभियान शुरु किया गया ।क्षेत्र के समस्त बीस ग्राम सभाओं के ग्राम पंचायत भवनों सहित हर घर घर पर ध्वजा लगाया गया । सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजा लहराया गया ।और आजादी के अमर शहीदों को याद किया गया ।इस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी गण समेत ब्लाक के अन्य कर्मचारी जी जान से लगे रहे ।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?