ग्राम सभा प्रधानी निरस्त होने से सदस्यों ने चुना अपना एक अध्यक्ष

महराजगंज जिले के ब्लाक निचलौल, स्थानीय तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा पिपराकाजी मे जाती निरस्त होने से ग्राम सभा प्रधानी भी निरस्त हो गया। जिसको लेकर जिलाधिकारी के आदेशानुसार ब्लाक निचलौल से टीम गठित कर चौदह सदस्यों मे दो सदस्य चुनाव मे भाग लिए घनश्याम पटेल और दिनेश पटेल जिसमे दिनेश पटेल को दस सदस्यों ने चुना और चार सदस्यों ने घनश्याम पटेल को चुनें चौदह सदस्यो से मिलकर एक मनोनीत अध्यक्ष (प्रधान ) व दो सदस्य पद का निर्वाहन करेंगे। चुनाव अधिकारी सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय, ग्राम सचिव अलहाक, रोजगार सेवक, व अन्य ब्लाक के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे जो शांति से चुनाव कराया गया

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?