Reported by: Virendra Singh Yadav
Edited by: Amit Yadav
बृजमनगंज/(महराजगंज): जिले के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत नैनसर के अब्दुल मुसीर के माता की मृत्यु 2 जून को हुआ था। माता का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत भवन का चक्कर काट रहे है पर सचिव वहा नही मिल रहे है ग्राम सचिव परबिंद पाल के इसी उदासीनता के कारण अब्दुल मुसीर अपने माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर दर भटक रहे है। जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र लोगों की ऐसी जरूरत बन गया है। जिसे हर सरकारी या गैर सरकारी कार्य में इससे संबंधित कार्य कराने पर इसकी आवश्यकता पड़ती है। जब लोग ग्राम सचिवालय पे जाते है तो महोदय वहा मिलते ही नही और फोन से संपर्क करना चाहे तो मोबाइल बंद रहता है, या मोबाइल लगता है तो उठाता भी नहीं है। जिस कारण जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामवासियों के अनुसार सचिव साहब कभी ग्राम सचिवालय आते ही नही है कलस्टर के अनुसार प्रत्येक सोमवार को सचिव को बैठने का नियम है इसके बाद भी पंचायत भवन पे नही आते है सचिव के इस मनमाने रवइए से लोग परेशान हैं।
सचिव परबिंदपाल का पक्ष जानने के लिए जब सवादाता द्वारा फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा।