वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज
महराजगंज जिले के धानी ब्लाक में धानी बाजार कस्बे में मच्छरों का काफी प्रकोप फैल रहा है,लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ रहे हैं,मच्छरों का प्रकोप कम होने की बजह दिन व दिन बढ़ता जा रहा है, लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, आखिर कब तक लोग मच्छरों के शिकार होते रहेंगें,मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमार हो रहे हैं,और मच्छरों के प्रकोप के मरीजों से काफी फल फूल रहे हैं, अगर यही हाल रहा तो अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की तरह डेंगू बुखार के मरीजों की लाइने लगनी शुरू हो जाएगी, जल्द से जल्द धानी बाजार कस्बे में मच्छरों की दबाई का छिड़काव किया जाए, जिससे की लोगों को मच्छरों से मुक्ति मिल सके धानी बाजार कस्बे के मुहल्लो में जो की डेंगू बीमारी की चपेट से बचा जा सके इस जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कानापार कस्बे धानी बाजार मेंमच्छरों की दबाई का छिड़काव किया जाए। डबल डेंगू बीमारी बचाव हो सके, कस्बे धानी बाजार में जल्द से जल्द छिड़काव कराए जाएं। छिड़काव न होने से डेंगू,चिकनगुनिया वायरस फैलने आशका हैं
ल