वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज
महराजगंज जिलेके बृज मन गंज स्टेशन पर ठहराव के लिए गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस व गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस के बृजमनगंज स्टेशन पर ठहराव के लिए केंद्रीयवित्त राज्य मंत्री माननीय पंकजचौधरीजी व फरेंदा विधायक माननीय वीरेन्द्र चौधरी जी का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा आम जनता को सुविधा के लिए केंद्र सरकार से यह व्यथा कराया गया है इसलिए केंद्रीय राज्यवृत्ती मंत्री माननीय सांसद पंकज चौधरी एवम स्थानी विधायक वीरेन्द्र चौधरी को मीडिया/पत्रकारों ओर से वीरेन्द्र सिंह यादव, पत्रकार, घनश्याम अग्रहरि, रवि यादव, सौरव जायसवाल, आदि लोग बधाई दिया