Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Amit Yadav
Updated: 8 December, 2025 (Wednesday, 3:30pm)IST
गोरखपुर: शहर के चारो तरफ बन रहे रिंग रोड के किनारे ही नए बस स्टेशन बनाए जाएंगे। शासन के निर्देश पर सरकारी जमीनों की तलाश तेज हो गई है। कुशीनगर हाइवे के पास कोनी और देवरिया रूट पर मोतीराम अड्डा में सीलिंग की जमीन उपलब्ध है। इसके अलावा वाराणसी और लखनऊ रूट पर सीलिंग की जमीनें देखी जा रही है। परिवहन निगम का प्रस्ताव मिलते ही जमीनों का हस्तान्तरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परिवहन निगम ने प्रशासन ने चार जगहों पर तीन से पांच एकड़ जमीनें मांगी है। इनमें कुशीनगर रूट पर कोनी के पास प्रशासन ने 80 एकड़ जमीन कब्जे में लिया है। इसी जमीन में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय और पीएसी की महिला बटालियन के आवासीय भवन बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 60 एकड़ जमीन दी गई है। बगल में करीब 20 एकड़ जमीन प्रशासन के पास है। इसमें से ही नए बस स्टेशन के लिए आवंटित किया जा सकता है। इसी प्रकार मोतीराम अड्डा में भी फोरलेन के किनारे सीलिंग की जमीनें हैं। इन दोनों जगहों पर जल्द ही जमीनें परिवहन निगम को आवंटित हो सकती है। वाराणसी और लखनऊ रूट पर जमीनों की तलाश शुरू हो गई है।
इस बाबत मुख्य राजस्व अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि रिंग रोड के किनारे ही बस स्टेशन बनाने के लिए योजना बनी है। परिवहन निगम की ओर से जहां जमीन मांगी जाएगी, वहां सरकारी जमीन उपलब्ध कराया जाएगा।