गोरखपुर एअरपोर्ट का होगा विस्तार, 42 एकड़ में तैयार किया जायेगा नया टर्मिनल 

Reported & Edited by: Up Times Live Team 

Edited by: 23 February, 2025 (Sunday, 5:10pm)IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का महान गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट जल्द ही लखनऊ और वाराणसी की तरह बड़ा हो जाएगा। गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार कर नया टर्मिनल 42 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। इसके बाद इस एयरपोर्ट पर एक की समय में कई उड़ानें हो सकेगी।

महायोगी गुरु गोरखनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट की तेजी से वृद्धि से अब चार फ्लाइट एक साथ उड़ान भर सकेंगे। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए नए टर्मिनल का निर्माण शुरू हो चुका है।

42 एकड़ में एक नया टर्मिनल बनाया जाएगा:-

42 एकड़ का नया टर्मिनल एयरपोर्ट के विस्तार में बनाया जा रहा है। इसके पूरा होने पर एक समय में 800 यात्री चल सकेंगे। हालाँकि, एयरपोर्ट पर एक बार में सिर्फ एक फ्लाइट ही उड़ान भर सकती है।

पश्चिम बिहार यात्रियों को भी लाभ मिलेगा:-

गोरखपुर एक औद्योगिक, धार्मिक और पर्यटन नगरी बनने के साथ-साथ पश्चिम बिहार से आने वाले यात्रियों का दबाव भी बढ़ रहा है। इन यात्रियों को भी नए टर्मिनल से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

मार्च से अप्रैल तक चार फ्लाइट सेवा:-

टर्मिनल का विस्तार तेजी से चल रहा है, जिससे मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह से चार फ्लाइट एक साथ टेकऑफ और लैंड कर सकेंगे। इससे यात्रा आसान होगी।

बोइंग और ATR फ्लाइट्स को बढ़ाना:-

रनवे पर जगह की समस्या के कारण बोइंग और ATR फ्लाइट्स अभी तक एक साथ नहीं उड़ान भर पाए हैं, लेकिन एप्रेन एरिया के विस्तार से यह संभव हो जाएगा। इससे एयरबस आसानी से उड़ान भर सकेगा।

22 विमानों का संचालन जारी है:-

गोरखपुर एयरपोर्ट से कुल 22 अप और डाउन फ्लाइट्स चलते हैं। इनमें एलायंस, स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा शामिल हैं।

दिल्ली की सबसे अधिक उड़ानें:-

गोरखपुर से दिल्ली के लिए फिलहाल पांच उड़ानें, मुंबई के लिए दो, बेंगलुरु के लिए दो, हैदराबाद के लिए एक और कोलकाता के लिए एक फ्लाइट हैं। पुणे और जम्मू के लिए भी जल्द ही उड़ानें शुरू होने की चर्चा है।

दैनिक रूप से 3 हजार यात्री:-

गोरखपुर एयरपोर्ट हर दिन करीब 3000 यात्री ले जाता है। हाल ही में यहां से सिर्फ दो या तीन फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरती थीं, लेकिन अब यह 11 फ्लाइट्स तक पहुंच गया है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?