Reported by: Up Times Live Team
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 6 March, 2025 (Thrusday, 7:06pm)IST
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि युवा देश की ऊर्जा हैं। इन्हें सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश के 10 लाख नये युवाओं को उद्यमी बनाने का अभियान शुरू किया है।
सीएम योगी गुरुवार को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण तथा ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 लाख नये युवाओं को उद्यमी बनाने में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इसमें महत्वपूर्ण कड़ी है।योजना को लागू हुए सवा महीने ही हुए हैं। वर्ष में एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य था, दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। 1000 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी क्रम में गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 युवाओं को 100 करोड़ का ऋण वितरित किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि होली के पहले प्रदेश के युवाओं को दिए जा रहे सौगात का लाभ नए युवा उद्यमी बनने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल से फिर एक हजार करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। बैंकों को तेजी से ऋण वितरित करने का निर्देश दिया गया है।
युवाओं के विजन को धरातल पर उतारेंगे:-
सीएम योगी ने गुरुवार को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण तथा ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष एक योजना लांच की जाती है।
इस वर्ष मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना नए सिरे से लांच की गई। जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी आपकी ऊर्जा पर विश्वास था। हमें पता था कि आपके पास विजन है, उसे धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की आवश्यकता है। कई नौजवान स्टार्टअप-कारोबार प्रारंभ करना चाहते, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। हमने तय किया कि उसकी मजबूरी को मजबूरी नहीं रहने देंगे, बल्कि उसके विजन को धरातल पर उतारेंगे।
उपराष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का पोर्टल प्रारंभ कराया। इसमें हमने व्यवस्था दी कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी, पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे। 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी भी सरकार उपलब्ध कराएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला व अति पिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रविधान किया गया है।
सवा महीने में दो लाख से ज्यादा आए आवेदन:-
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस योजना को लागू हुए सवा महीने ही हुए हैं। अभी तक ही 2 लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं। इसमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है और 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये वितरण भी किया जा चुका है। गोरखपुर व बस्ती मंडल के 1440 लाभार्थियों को 67.14 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए 575 लाभार्थियों को 25.80 करोड़ का ऋण पहले वितरित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंक में पहले लोन नहीं मिल पाता था। अभी कुछ दिन पहले लखनऊ में बैठक ली है। इसमें बैंक के अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 25 हजार लोगों का लोन स्वीकृत, 10 हजार से अधिक का वितरण भी हो चुका है। यह बैंक के सीडी रेशियो को बढ़ाने का भी माध्यम है। बिजनेस तभी बढ़ेगा, जब आप पूंजी लगाएंगे।
अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा:-
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन किया जा रहा है। नया भारत ऊर्जा व सामर्थ्य से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है। इस ऊर्जा के प्रतीक हैं युवा, जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका नए युवा उद्यमियों की होगी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, स्टैंडअप, मेक इन इंडिया की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया, जो युवाओं को बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर रहा है।
अच्छा कार्य करेंगे तो परिणाम भी अच्छा मिलेगा:-
मुख्यमंत्री ने कहा कि कारोबार शुद्ध नीयत से करें। अच्छा कार्य करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेंगे। बैंक की मूल पूंजी आपको जमा करनी होगी। 10 प्रतिशत मार्जिन मनी पहले लगाने की तैयारी कीजिए, फिर सरकार भी 10 प्रतिशत मार्जिन मनी देगी। नियमित किस्त आप चुकाइए, ब्याज सरकार चुकाएगी। कारोबार को बढ़ाना चाहेंगे तो साढ़े सात लाख, फिर दस लाख की लिमिट लेंगे तो आपका कारोबार बढ़ता जाएगा, सरकार हर संबल में आपके साथ खड़ी दिखाई देगी।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी:-
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डा. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, विमलेश पासवान, सरवन निषाद, अनिल त्रिपाठी, जयमंगल कन्नौजिया, डा. असीम कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, उप्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र दास महराज, आयुक्त व निदेशक उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन