Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 4 January, 2025 (Saturday, 10:38pm)IST
गोरखपुर: बीबीए की तैयारी करने वाले और कोचिंग चलाने वाले दो छात्रों ने लेक क्वीन क्रूज की वेबसाइट हैक की थी। रामगढ़ताल पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर दोनों को नौकायान के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों में राजन साहनी उरुवा बाजार के गोहलिया और शिवम निषाद पीपीगंज के वार्ड नंबर तीन बगहीभारी का रहने वाला है।
इसमें शिवम पहले नीट की तैयारी करता था, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर इस समय बीबीए की तैयारी कर रहा था और राजन कोचिंग चलाता था। दोनों ने ब्रूप स्वीट कम्यूनिटी एडिशन एप की मदद से वेबसाइट हैक कर टिकट बुक कराया था और 31 दिसंबर को पार्टी की थी। इसके पहले राजन ने 27 दिसंबर को वेबसाइट हैक कर पार्टी की थी।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि, राजन और शिवम दोनों दोस्त है। इसमें शिवम शातिर है, वह टेलीग्राम पर लिंक हंटर ग्रुप से जुड़ा था। इसपर पांच कंपनियों के लिंक डाले गए थे, इसमे गोरखपुर रामगढ़ताल के लेक क्वीन क्रूज का भी एक लिंक था।
टेलीग्राम पर लिंक डालकर बताया गया था कि इसके जरिए इन कंपनियों के टिकट केवल एक रुपये में बुक कराए जा सकते हैं, आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। राजन 20 दिसंबर को शिवम के घर आया था, उस समय शिवम ने राजन के यूपीआई नंबर से लेक क्वीन क्रूज का तीन हजार रुपये का टिकट एक रुपये में 27 दिसंबर की तारीख का बुक कराया। इसके बाद राजन 27 को क्रूज गया, वहां पर आराम से पार्टी की और वापस लौटकर आया।