गोरखपुर के सहजनवां में भीषण आग की चपेट में 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 

Reported by: Reporters Team 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 1 April, 2025 (Tuesday, 11:56pm)IST

  • भीषण आग लगने से लगभग 150 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख 
  • किसानों ने मुख्यमंत्री से लगाई मुवाजे की गुहार 

गोरखपुर: जनपद गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के तिलोरा सिवान में अचानक आग लगने से 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण नुकसान अधिक हुआ। किसानों का कहना है समय से फायर ब्रिगेड पहुंच होता तो नुकसान कम हुआ होता है । इसलिए किसानों को सरकार के इस व्यवस्था से बहुत ही कष्ट है। नुकसान को पूरा करने के लिए किसानों ने सरकार से उम्मीद जताई है कि उनकी उचित नुकसान को भरपाई किया जाय।

जिनमें भोला सिंह, रामबृक्ष, मुन्ना गुप्ता, कैलाश सिंह निर्मल यादव, रंजीत कनौजिया,दीपू यादव पालटू प्रसाद,छोटई,संतोष यादव सहित अन्य शामिल हैं। घटनास्थल पर जिला अधिकारी, तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। इस घटना से किसानों में आक्रोश है और उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?