गोरखपुर के नवागत सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ज्वाइनिंग के बाद पहले चेंबर नहीं, दफ्तर में पहुंचे, चल रहें कार्यों को जांचा – परखा, जानिए इस आफिसर के बारे में 

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 23 April, 2025 (Wednesday, 10:12pm)IST

गोरखपुर: आईएएस शाश्वत त्रिपुरारी ने बुधवार को गोरखपुर के नवागत सीडीओ के रुप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वैशाली ट्रेन से सुबह गोरखपुर पहुंचे और सुबह 10 बजे तक उन्होंने डीएम कृष्णा करुणेश के पास अपनी ज्वाइनिंग की। इसके बाद सीधे विकास भवन पहुंचे।

पहले दिन ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने शासन के विकास संबंधी फाइलों को देखा। विकास योजनाओं के स्वीकृत, पूरे हो चुके और लंबित कामों की फाइलों को देखा परखा। इसके बाद उन्होंने सिलसिलेवार अपने विभागों की कार्यालय अधिक्षकों को निर्देशित किया। विकास की कार्य योजनाओं और लंबित कामों की फाइलों के साथ अगले तीन दिनों तक विकास भवन में बैठक बुलाई है।

नवागत सीडीओ ने कार्यालय अधीक्षक को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों का समयबद्ध तरीके से अनुपालन करवाया जाए। सभी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने पटल के सभी कामों को समयबद्ध तरीके और गुणवत्ता के साथ पूरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि उनके पास तक या कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके अलावा अधिक से अधिक आम लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओ व परियोजनाओं को पूरा कर पहुंचाया जा सके, इसके लिए पहले दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है।

शाश्वत त्रिपुरारी मूल रुप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज स्थित दूरदर्शन केंद्र के निदेशक रह चुके एससी मिश्र के बेटे शाश्वत त्रिपुरारी के अलावा उनकी बेटी सोनाली मिश्रा आईपीएस हैं।

बहन सोनी मिश्रा प्रयागराज से 12वीं के बाद मदनमोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर से इंजीनियरिंग की। उनका विषय समाजशास्त्र था। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। जबकि शाश्वत ने सेंट जोसफ कालेज से 12वीं तक की पढ़ाई की। उनका विषय मानव विज्ञान था।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?