गोरखपुर – एलटीटी व गोरखपुर – कोलकाता के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल 

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 30 October, 2024 (Wednesday, 8:54pm)IST

गोरखपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 02587/02588 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल का संचलन 3 फेरों में किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। 02587 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल 01, 08 एवं 15 नवम्बर को गोरखपुर से रात 9:10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन भोर में 3:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 02588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 3, 10 एवं 17 नवम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

गोरखपुर से कोलकाता के लिए भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें:

गोरखपुर: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05052/05051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल का संचलन 3 फेरों के लिए किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। 05052 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल 02, 09 एवं 16 नवम्बर को गोरखपुर से दोपहर 12:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05051 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल 03, 10 एवं 17 नवम्बर कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?