Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 27 November, 2024 (Wednesday, 1:05pm)IST
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पहली बार लेप्रोस्कोपिक रेडिकल कोलेसिस्टेक्टोमी (पित्ताशय के कैंसर) की सफल सर्जरी की गई है। यह सर्जरी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरीज पर की गई, जिन्हें उच्च रक्तचाप और रक्तचाप में उतार-चढ़ाव की दिक्कत थी।
जटिल सर्जरी को सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता के निर्देशन में डॉ. हरिकेश यादव ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि महिला को पित्ताशय का कैंसर था, जो उसके लिवर पर भी असर डाल चुका था। जिसकी सर्जरी बेहद कठिन थी। सर्जरी में लेप्रोस्कोप नाम की एक लंबी, पतली ट्यूब का इस्तेमाल किया गया। इस ट्यूब के अंदर एक कैमरे की मदद से कैंसर की सर्जरी को अंजाम दिया गया। सर्जरी के दौरान लिवर के कुछ हिस्से भी निकाले गए। मरीज को डॉक्टरों की देखरेख में आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां पर डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है। सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के डॉ. गणेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
डॉ. गौरव ने बताया कि मरीज के जटिल सर्जरी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसकी बदौलत यह सर्जरी सफल रही है। वहीं, कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने सर्जिकल और एनेस्थीसिया टीम को बधाई दी है।