Reported by: Virendra Singh Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 1 March, 2025 (Saturday, 10:07 pm)IST
महराजगंज/पनिया: जिले के पनियरा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में एक मगरमच्छ नदी से भटकते – भटकते गेहूं के खेत में मिला। ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर चर्चा का विषय बन गया तथा भीड़ भी जमा हो गई। लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आपदा मित्र सिकंदर सहानी, दुर्गा प्रसाद, सतीश एवं ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया तथा मगरमच्छ को रोहिनी नदी में छोड़ दिया।
आपको बता दें कि,पनियरा ब्लाक के बाकी माता रोड पर पानी के टंकी के पास गेहूं के खेत से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। वन विभाग द्वारा बताया गया कि, मगरमच्छ अभी बच्चा है नदी से भटक कर आ गया था। किसी तरह की कोई हताहत नहीं है। सुरक्षित रेस्क्यू करके रोहिनी नदी में छोड़ दिया गया है।