Reported by: Girajesh Kumar Gupta
Edited by: Amit Yadav
निचलौल/महराजगंज: सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वन क्षेत्र के गांव बहुआर कला में शनिवार की रात में एक तेंदुआ दो शावकों के साथ केले के खेत से निकलकर आबादी में पहुंच गया। इससे दहशत फैल गई। गांव की महिलाएं और बच्चे खिड़की-दरवाजा बंद कर घर में छिप गए। ग्रामीणों ने लाठी-डंडा और टॉर्च लेकर शोर मचाया तब तेंदुआ गांव से बाहर गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सीवान से निकलकर तेंदुआ दो शावकों के साथ बहुआर कला में बने पुलिस वार्ड के बगल सागौन की बाग में रात में देखा गया। वह बाग के इर्द-गिर्द घूमता रहा। शोर सुनकर केले के खेत में घुस गया। एक दिन पहले तेंदुआ गांव में बकरी और कुत्ते का शिकार कर चुका है। इससे बहुआर कला और बहुआर खुर्द के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकलें।