Reported by: Amit Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 26 March, 2025 (Wednesday, 11:39pm)IST
महराजगंज: प्रदेश सरकार के आठ साल बेमिसाल पूरा होने व सुरक्षा एवं सुशासन व्यवस्था में सफल होने पर जनपद में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री डा०.दयाशंकर मिश्र “दयालु से देवेन्द्र सिंह देव ने मुलाकात किया तथा खिलाड़ियों तथा युवाओं के समस्याओं को लेकर बातचीत किया।
आपको बता दें कि, देवेन्द्र सिंह देव दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं, तथा छात्रहित में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान भी रहा है। देव आज भी युवाओं के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं। देव ने क्रीड़ा के क्षेत्र में युवा साथियों एवं मित्रों के साथ आज स्वतन्त्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को युवाओं एवं खिलाड़ियों के समस्याओं से अवगत कराया व ज्ञापन दिया। इस मौके पर विधायक सदर व अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।