खबर का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह को फटकार

30 अप्रैल को निर्वाण टाईम्स दैनिक समाचारपत्र में प्रकाशित हुई थी खबर

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 2 May, 2025 (Friday, 5:41am)IST

हाइलाइट्स:

  • 1. ट्विटर (एक्स हैंडल) पर वायरल खबर का जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया 
  • 2. अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह द्वारा पत्रकारों से ऐसे व्यवहार व उनका फोन न उठाने के प्रति डीएम ने नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार

महराजगंज: आपको बता दें कि विगत् 29 अप्रैल को निर्वाण टाईम्स दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार राकेश त्रिपाठी द्वारा अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह से कुछ समस्याओं और जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन से संपर्क किया गया था साहब 2 मिनट बात करने के बाद आग-बबूला हो गए थे। और पत्रकार को धमकी भरी खरी-खोटी भी बोल गए।  साहब का कहना था कि, “मेरा एक्सईएन फोन नहीं उठाया फांसी पर चढ़वा दो उसको, मेरे को बचाना होगा बचा लूंगा”। 

साहब के ऐसे वार्तालाप से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा निर्वाण टाईम्स दैनिक समाचारपत्र व यूपी टाइम्स लाइव चैनल में 30 अप्रैल के संकलन में समस्त घटनाएं प्रकाशित हुई थी तथा जिलाधिकारी महराजगंज समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश को भी टैग किया गया था। 

उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया तथा पत्रकार से ऐसा वर्ताव करने व पत्रकारों का फोन न उठाने के प्रति नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह को फटकार लगाई। अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह द्वारा पत्रकारों का एक अलग ग्रुप तैयार किया गया तथा उक्त समस्त सूचनायें उस ग्रुप में सूचनार्थ करने का आश्वासन भी दिया गया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?